Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे टीम में सौरव की भागीदारी नहीं: गोयनका

    By ShivamEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2015 10:09 PM (IST)

    आइपीएल की नई टीम पुणे के मालिक उद्योगपति संजीव गोयनका ने साफ किया कि इसमें पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की किसी तरह की भागीदारी नहीं है।

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। आइपीएल की नई टीम पुणे के मालिक उद्योगपति संजीव गोयनका ने साफ किया कि इसमें पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की किसी तरह की भागीदारी नहीं है।

    मंगलवार को पुणे टीम के मालिक बनने के कुछ ही घंटे बाद कोलकाता में गोयनका ने कहा, 'यह तय है कि इसमें सौरव शामिल नहीं हैं। यह पूरी तरह मेरी टीम है। इस पर 100 फीसद मेरा मालिकाना हक है।' मालूम हो कि गोयनका और सौरव इंडियन सुपर लीग की टीम एटलेटिको डी कोलकाता के सह-मालिक हैं। उन्होंने कहा, 'हमने आइपीएल की कोलकाता टीम के लिए भी बोली लगाई थी, लेकिन अभिनेता शाहरुख खान की ओर से लगाई गई बोली हमसे थोड़ी अधिक थी। हम काफी समय से आइपीएल से जुड़ना चाहते थे और यह हमारे लिए अच्छा मौका था। क्रिकेट और फुटबॉल दो अलग खेल हैं। क्रिकेट देश में अच्छी तरह से स्थापित हो चुका है जबकि फुटबॉल का क्रमश: विकास हो रहा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    टीम इंडिया के सीमित प्रारूप के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को अपनी टीम में शामिल करने की योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'धौनी भारत के सबसे बेहतरीन एवं महान कप्तानों में से एक हैं। हमें न्यूनतम बोलीकर्ता होने के नाते पहला खिलाड़ी चुनने का मौका मिला है। लेकिन हमने अभी इस बाबत कोई योजना नहीं तैयार की है। बहुत जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा। हम अगले दो वर्षों के लिए सर्वोत्तम टीम तैयार करेंगे।'

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें