Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विजय फिटनेस बेहतर करने में जुटे हैं

    By ShivamEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jun 2015 05:01 PM (IST)

    टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के अंदर अपनी जगह पक्की करते नजर आने वाले ओपनर मुरली विजय की चाहत अब बढ़ती जा रही है और जाहिर तौर पर भारतीय टीम के लिए ये अच्छा संकेत भी माना जा सकता है। वो अब तक 32 टेस्ट मैचों में छह शानदार शतक

    फतुल्लाह। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के अंदर अपनी जगह पक्की करते नजर आने वाले ओपनर मुरली विजय की चाहत अब बढ़ती जा रही है और जाहिर तौर पर भारतीय टीम के लिए ये अच्छा संकेत भी माना जा सकता है। वो अब तक 32 टेस्ट मैचों में छह शानदार शतक जड़े चुके हैं और कई रिकॉर्ड साझेदारियां भी कर चुके हैं लेकिन एक आंकड़ा अब भी है जिसके करीब आकर भी वो उस तक नहीं पहुंच सके। विजय अब इस आंकड़े को छूना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मुरली विजय की चाहत है कि वो अब टेस्ट मैच में 200 का आंकड़ा पार करें। अब तक खेले 32 टेस्ट मैचों में उनके द्वारा जड़े गए छह शतकों के दौरान उनके स्कोर कुछ इस प्रकार रहे- 139, 167, 153, 146, 144 और 150। इन सभी पारियों से ये साबित हो जाता है कि 200 के आंकड़े की तरफ वो बढ़े तो जरूर लेकिन हर बार चूक गए। विजय ने कहा, 'हां, मैं उसको हासिल करना चाहता हूं। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और 140 या 150 के उन आंकड़ों तक भी पहुंच रहा हूं। अब समय है एक कदम आगे बढ़ाने का और दोहरा शतक जड़ने का। उसको हासिल करने के लिए मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि 150 तक मैं पहुंच चुका हूं और वहां तक पहुंचते-पहुंचते काफी थकान हो जाती है। ये आपको मानसिक तौर पर थका देता है। अगर आपके अंदर चाहत है तो आप जरूर उस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं और मैं हर वो चीज करने में जुटा हूं जिससे मैं वहां तक पहुंच सकूं। उम्मीद है ऐसा जल्द ही होगा।'

    विजय ने इसके अलावा शिखर धवन को अपना अच्छा दोस्त बताया और बताया कि आमतौर पर ये कहा जाता है कि अच्छी ओपनिंग साझेदारी करने के लिए दूसरे ओपनर के साथ मैदान के बाहर भी अच्छे रिश्ते होने चाहिए और ये सच है क्योंकि उनके और धवन के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और नतीजे सामने हैं। दोनों का खेलने का तरीका जरूर अलग है लेकिन दोनों एक दूसरे के खेल को अच्छे से समझते हैं।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें