इस महान खिलाड़ी ने कहा 'मैं बिल्कुल बर्बाद हो गया हूं'
इंग्लैंड के महान खिलाड़ी केविन पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर शायद अब मैदान पर उतरे बिना ही खत्म हो जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा पीटरसन के टीम में चुने जाने की संभावनाओं को नकारने के बाद पीटरसन पूरी तरह टूट चुके हैं।
लंदन। इंग्लैंड के महान खिलाड़ी केविन पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर शायद अब मैदान पर उतरे बिना ही खत्म हो जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा पीटरसन के टीम में चुने जाने की संभावनाओं को नकारने के बाद पीटरसन पूरी तरह टूट चुके हैं।
पीटरसन ने कहा, 'मैं बिल्कुल बर्बाद हो गया हूं। ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मेरी वापसी की संभावना खत्म हो गई है। विशेष तौर पर तब जब मुझसे या मेरे बारे में जो कहा गया है। उन लोगों ने मुझे चयनित नहीं करने का कारण 'विश्वास' की कमी बताया है। ये अच्छी बात है, लेकिन विश्वास द्विपक्षीय चीज हैं। मेरे लिए अविश्वसनीय था कि हमारी बातचीत के आधा घंटा बाद ही इसका परिणाम इंटरनेट और बीबीसी पर था।'
आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीटरसन अब आइपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स टीम का हिस्सा बनेंगे। हैदराबाद टीम की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पीटरसन सनराइजर्स टीम से जुड़ने जा रहे हैं और टीम के अंतिम घरेलू मैच में वो चयन के लिए उपलब्ध भी रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।