Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड बेकार और बेइमान हैः होल्डिंग

    By ShivamEdited By:
    Updated: Wed, 16 Dec 2015 06:30 PM (IST)

    वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआइसीबी) को आड़े हाथों लेते हुए बेकार और बेईमान करार दिया है। होल्डिंग के मुताबिक बोर्ड में तुरंत बदलाव की जरूरत है नहीं तो हालात और खराब हो जाएंगे।

    किंग्सटन। वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआइसीबी) को आड़े हाथों लेते हुए बेकार और बेईमान करार दिया है। होल्डिंग के मुताबिक बोर्ड में तुरंत बदलाव की जरूरत है नहीं तो हालात और खराब हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होल्डिंग ने कहा, 'अगर मौजूदा बोर्ड के सदस्य बरकरार रहे और मौजूदा ढांचा ऐसे ही जारी रहा तो वेस्टइंडीज क्रिकेट की मौजूदा हालत और खराब होती जाएगी। आप लोगों से बेहतर काम की उम्मीद नहीं कर सकते जब काम पर रखने वाला शीर्ष पर मौजूद इंसान ही बेकार और विश्वास न करने लायक हो।' होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 212 रनों से मिली करारी हार के बावजूद सेंट लूशिया में शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में अधिकारी अपनी धुन में नजर आए। इसके अलावा बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच बिगड़ते रिश्तों से भी काफी नुकसान हुआ है जिसकी वजह से पिछले साल भारत दौरा अचानक छोड़कर लौटने पर बीसीसीआइ ने वेस्टइंडीज बोर्ड पर 42 मिलियन डॉलर के मुआवजे का दावा ठोंक दिया था।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें