Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबले से पहले गंभीर ने ऐसे दी रोहित के धुरंधरों को चेतावनी

    By ShivamEdited By:
    Updated: Tue, 07 Apr 2015 03:01 PM (IST)

    मुंबई इंडियंस और मेजबान व डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला आइपीएल-8 का मुकाबला एक बेहद रोमांचक मैच साबित होगा इसमें कोई दो राय नहीं है। दोनों टीमें तैयार हैं, ऐसे में जाहिर है दबाव बनाने की कोशिश भी तेज हो जाएगी। ऐसा ही कुछ प्रयास किया

    कोलकाता। मुंबई इंडियंस और मेजबान व डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला आइपीएल-8 का मुकाबला एक बेहद रोमांचक मैच साबित होगा इसमें कोई दो राय नहीं है। दोनों टीमें तैयार हैं, ऐसे में जाहिर है दबाव बनाने की कोशिश भी तेज हो जाएगी। ऐसा ही कुछ प्रयास किया है केकेआर के कप्तान गंभीर ने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर ने अपनी टीम के कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन की जमकर तारीफ की और मुंबई इंडियंस को अपने अंदाज में संकेत दिया कि उनके इस बेहतरीन गेंदबाज से बचना आसान नहीं होगा। गंभीर ने कहा, 'वो (सुनील नरेन) केकेआर का अहम हिस्सा है और हमेशा से रहा है। अगर वो सीधी गेंद भी फेंकते हैं तब भी वो हमारी टीम के लिए हमेशा सबसे अहम रहेंगे। यही है नरेन पर हमारा अटूट विश्वास। हमें उनके साथ कभी किसी अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत ही महसूस नहीं हुई। पिछले तीन सालों में विरोधी टीमों पर जो प्रभाव उन्होंने छोड़ा है वो इसका गवाह है।'

    आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner