Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली के बचाव में आगे आया ये दिग्गज

    विश्व कप के ज्यादातर मैचों में फ्लॉप शो और सेमीफाइनल मुकाबले में एक रन की गैरजिम्मेदाराना पारी खेलकर आउट होने वाले विराट कोहली को हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है लेकिन एक दिग्गज ने पहल करते हुए विराट का बचाव किया है।

    By ShivamEdited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 11:40 AM (IST)

    मेलबर्न। विश्व कप के ज्यादातर मैचों में फ्लॉप शो और सेमीफाइनल मुकाबले में एक रन की गैरजिम्मेदाराना पारी खेलकर आउट होने वाले विराट कोहली को हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है लेकिन एक दिग्गज ने पहल करते हुए विराट का बचाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दिग्गज हैं पूर्व भारतीय कप्तान व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़। द्रविड़ के मुताबिक कोहली बस कुछ खराब पारियों के बीच से गुजरे वर्ना इसके अलावा पूरे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वो बेहतरीन साबित हुए थे। द्रविड़ ने कहा, 'हमारी यादाश्त थोड़ी कमजोर है। उसने (विराट) टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, ये भी कह सकते हैं कि वो लाजवाब था। मुझे नहीं याद कि किसी भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया जाकर टेस्ट मैचों में इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया हो। हमने उसका सर्वश्रेष्ठ फॉर्म देखा है, दुर्भाग्यवश उस रात (सेमीफाइनल) बस उनका बल्ला नहीं चला लेकिन ये खेल का हिस्सा है।'

    आइसीसी क्रिकेट विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    द्रविड़ के मुताबिक असल चीज ये थी कि भारत ने चार महीनों के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बार भी, किसी भी फॉर्मेट में मात नहीं दी थी जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने अपने घर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था इसलिए ये कहना सही होगा कि फाइनल में दो हकदार टीमें पहुंची थीं। द्रविड़ का कहना है कि भारतीय टीम युवा थी और वहां के हालात देखते हुए ऑस्ट्रेलिया से पार पाना आसान नहीं था।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें