Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम पिच की आलोचना नहीं करेंगे: डोमिंगो

    By ShivamEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2015 09:12 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 20 विकेट गिरने के बाद कहा की आपको भारत को इसका श्रेय देना चाहिए। उन्होंने अपनी खेल शैली के अनुरूप विकेट तैयार किये और उनके स्पिनरों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और हम

    विशेष संवाददाता, नागपुर। दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 20 विकेट गिरने के बाद कहा की आपको भारत को इसका श्रेय देना चाहिए। उन्होंने अपनी खेल शैली के अनुरूप विकेट तैयार किये और उनके स्पिनरों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और हम अभी पिच की आलोचना नहीं करेंगे। जब आप सीरीज जीत रहे होते हैं तो पिच की आलोचना करना आसान होता है, लेकिन जब आप सीरीज में पीछे होते हैं तो पिच की आलोचना करना मुश्किल होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने हालांकि अभी जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी है हालांकि यह बहुत मुश्किल लगती है। डोमिंगो ने कहा कि खेल में इससे पहले भी कुछ हटकर होता रहा है। अभी हम भले ही इस मैच में काफी पीछे हैं, लेकिन हम अभी खुद की हार नहीं मान रहे हैं। हमारे और भारतीय स्पिनरों के बीच अंतर प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को जाल में फंसाने के लिए निरंतरता रही। मुझे लगता है कि हमारे स्पिनरों की तुलना में भारतीय स्पिनरों ने अधिकतर समय सही स्थान पर गेंद डाली और ऐसा उन्होंने लंबे समय तक किया। हमने आसानी से एक दो रन दिए और उन्होंने ऐसा नहीं किया। दोनों टीमों के स्पिनरों के बीच यह मुख्य अंतर रहा।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    डोमिंगो ने 38 रन देकर पांच विकेट लेने वाले इमरान ताहिर को देर से आक्रमण पर लगाने के कप्तान हाशिम अमला के फैसले का भी बचाव किया। उन्होंने कहा, 'ताहिर ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और मोर्केल का जवाब नहीं था। हमारी तरफ से इन दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता कि कप्तान को लगा कि साइमन बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और दायें हाथ के बल्लेबाजों को भी परेशान कर रहे हैं। इसके अलावा जेपी डुमिनी भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, क्योंकि गेंद टर्न ले रही थी और वह कुछ नुकसान पहुंचा सकते थे। मुझे लगता है कि यही कारण रहा होगा।'

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें