Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई सुपरकिंग्स को भुला नहीं सकता: धौनी

    By ShivamEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2016 10:50 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के शुरुआती आठ सत्रों में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कमान संभालने के बाद नौवें सत्र में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की क ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के शुरुआती आठ सत्रों में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कमान संभालने के बाद नौवें सत्र में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि भावनात्मक रूप से सीएसके को भुलाना आसान नहीं होगा। हालांकि वह अब पेशेवर रूप से अपनी नई टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल के 2013 सत्र में सट्टेबाजी से जुड़े आरोप लगने के बाद सीएसके और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए निलंबित किया गया। जिसके बाद अगले दो सत्र में दो नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लॉयंस चुनौती पेश करेंगी। भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान धौनी से जब सीएसके से जुड़ाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आठ साल किसी टीम के साथ खेलने के बाद अगर मैं यह कहूंगा कि मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है, तो यह गलत होगा। यह आसान नहीं है मगर भावनात्मक जुड़ाव है, लेकिन पेशेवर तौर पर मैं अगले दो साल पुणे की टीम के साथ हूं। मैं मैदान पर शत-प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा और टीम के मालिक ने जो विश्वास जताया है, हम अपने प्रदर्शन से उसे सही साबित करने की कोशिश करेंगे।

    धौनी ने सोमवार को यहां टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ आधिकारिक टीम जर्सी लांच होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं पुणे टीम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। कुछ चिंताएं हैं, लेकिन हमें आइपीएल के अगले सत्र में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। आइपीएल से पहले हमें एशिया कप और टी-20 विश्व कप में खेलना है और उम्मीद करते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

    उन्होंने कहा कि सीएसके शानदार टीम थी और उसके खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे। बेशक मुझे उन खिलाडि़यों की कमी खलेगी। हमने आठ साल में वह टीम बनाई थी, जो शानदार थी। हमने हर साल एक या दो बदलाव किए, लेकिन मुख्य खिलाडि़यों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आप देख सकते हैं कि सीएसके खिलाडि़यों को कुल मिलाकर नीलामी में कितना अच्छा पैसा मिला। यह दर्शाता है कि टीम कितनी विशेष थी। यह ब्लैक बोर्ड नहीं है कि आपने लिखा हुआ मिटाया और आगे बढ़ गए। मैं पुणे के लिए अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा। प्रतिबद्धता उसी तरह की होगी। मैं भारत के लिए खेलूं या राज्य की टीम के लिए या फ्रेंचाइजी के लिए, 200 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    सीएसके के निलंबन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं ज्यादा नहीं सोचता। मैं वर्तमान में जीता हूं। इसका क्या हल निकालना है और क्या नहीं होना चाहिए था यह सोचना मेरा काम नहीं है। आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के संदर्भ में न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति द्वारा सुझाई गई प्रशासनिक सुधार की सिफारिशों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि आयोग ने रिपोर्ट मुझे नहीं दी है। आप इस बारे में बीसीसीआइ से पूछिए।

    धौनी ने कहा कि सीएसके के कोच रहे स्टीफन फ्लेमिंग के पुणे के कोच के रूप में जुड़ने से मदद मिलेगी। वह सात साल तक सीएसके में मेरे साथ रहे। वह मेरी तरह धैर्य से काम करते हैं और पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। धौनी ने कहा कि पुरानी टीमें पहले से तैयार हैं, जबकि दो नई टीमों ने ड्रॉफ्ट में से पांच-पांच खिलाडि़यों को चुना है। नई टीमों को अब अपने खिलाडि़यों के बीच सामंजस्य बैठाना होगा। कौन से खिलाड़ी कौन सी भूमिका निभाएंगे इसे देखना होगा।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें