Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...और मैच के बाद धौनी के इस बयान ने सबके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी

    By ShivamEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 10:07 AM (IST)

    जिंबाब्वे को तीसरे वनडे में हराने व सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान से सवाल-जवाब किए गए तो उनके एक जवाब ने सबके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरारे। इस बात में कोई दो राय नहीं कि धौनी का मजाकिया अंदाज बेहद लुभावना है। आज जिंबाब्वे के खिलाफ अंतिम वनडे और सीरीज जीतने के बाद जब उनसे पूछा गया कि इस दौरे के बाद जब उन्हें लंबे समय तक आराम करना पड़ेगा, क्योंकि वो अब टेस्ट नहीं खेलते, इस पर उनका क्या कहना है? इस सवाल के बाद धौनी ने जो जवाब दिया वो वाकई दिलचस्प था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा सचिन से बेहतर बल्लेबाज हैं विराट

    धौनी ने अपने जवाब में कहा, 'मेरे हिसाब से लंबे समय के बाद मुझे क्रिकेट से दूर रहने का मौका मिलेगा (टी20 सीरीज के बाद)। मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी (15 महीने की जीवा) अब भी मुझे अच्छे से पहचानती है। मैं अपनी बेटी को अहसास दिलाने का प्रयास करूंगा कि मैं उसका पिता हूं और परिवार के साथ कुछ समय बिताऊंगा।' धौनी के इस बयान के बाद वहां मौजूद सबके चेहरे पर मुस्कान साफ देखने को मिली।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    गौरतलब है कि धौनी जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद जब भारत लौटेंगे, उसके बाद वो सीधे अक्टूबर में मैदान पर फैंस को नजर आएंगे जब भारत घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज खेलने उतरेगी। इस बीच भारतीय टीम विराट कोहली की अगुआइ में टेस्ट क्रिकेट कार्यक्रम में व्यस्त रहेगी।

    विराट, युवी और वीरू से इस मामले में हार गए कप्तान धौनी

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें