Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली टेस्ट इस वर्ष का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन: अमला

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2015 06:55 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान हाशिम अमला ने इस वर्ष भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन को सबसे निराशाजनक बताया। अमला के अनुसार वर्ष 2015 में भारत का

    डरबन। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान हाशिम अमला ने इस वर्ष भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन को सबसे निराशाजनक बताया।
    अमला के अनुसार वर्ष 2015 में भारत का दौरा बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ डरबन टेस्ट में टीम के प्रदर्शन से वे बहुत निराश हैं। भारत ने दिसंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली टेस्ट में द. अफ्रीका को 337 रनों से हराते हुए चार मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। उन्होंने कहा- 'मुझे अब अपने प्रदर्शन से टीम को प्रेरित करना होगा, अभी आत्मविश्वास की कमी के चलते मैं अच्छा नहीं खेल पा रहा हूं, खराब तकनीक का इससे कोई लेनादेना नहीं है। मेरे लिए पिछले वर्ष की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन उसके बाद स्थिति खराब होती चली गई। जबकि एक कप्तान के रूप में आप अपने प्रदर्शन से टीम को प्रेरित करना चाहते हैं।'
    अमला ने कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि अगले मैच से स्थिति में सुधार आएगा। मैं अच्छे रन बनाऊंगा तो साथी क्रिकेटर्स को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर पाऊंगा। पिछले कुछ टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों की असफलता के चलते टीम को हार झेलनी पड़ी है। यह सभी के लिए निराशाजनक है। डीन एल्गर ने अच्छी बल्लेबाजी के जरिए इसकी शुरुआत कर दी है। उन्होंने भारत में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।
    अमला ने कप्तानी करियर की शुरुआत 2014 में जिम्बाब्वे, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के साथ की थी, लेकिन इस वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ वर्षाबाधित सीरीज के बाद भारत के खिलाफ टीम को हार झेलनी पड़ी।
    अमला ने कप्तानी छोड़ने की संभावना से इंकार किया और कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए उनकी भूख अब और बढ़ गई है। मैंने कप्तानी के हर क्षण का आनंद उठाया है और बेहतर प्रदर्शन के जरिए इसका आनंद और बढ़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner