वनडे में कुछ इस तरह से रोहित ने मारी बाजी सबको छोड़ा पीछे
वनडे क्रिकेट में व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले और दो बार दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए ये साल काफी अच्छा रहा। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके मगर इस वर्ष भारत के
नई दिल्ली, संजय सावर्ण। वनडे क्रिकेट में व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले और दो बार दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए ये साल काफी अच्छा रहा। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके मगर इस वर्ष भारत के लिए वनडे में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। यही नहीं इस वर्ष वो भारत की तरफ से क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
वनडे में भारत के लिए बनाया सबसे ज्यादा रन
वैसे तो भारतीय क्रिकेट टीम में बेहतरीन बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है मगर इस वर्ष रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया। क्रिकेट के इस पारूप में इस वर्ष उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। रोहित ने इस वर्ष कुल 17 वनडे मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 50.93 के शानदार औसत से 815 रन बनाए। इस वर्ष वनडे क्रिकेट में 150 रन उनका सर्वाधित व्यक्तिगत स्कोर रहा। इसके अलावा उन्होंने तीन शतक भी लगाया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रन बनाने के मामले में वो 13वें नंबर पर रहे। वहीं भारत की तरफ से वनडे में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन रहे। उन्होंने 20 वनडे मैचों में 37.25 की औसत से 745 रन बनाए। जबकि रहाणे ने 21 मैचों में 40.11 की औसत से 722 रन बनाए और तीसरे नंबर पर रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।