Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास के बाद खलेगी उनकी कमी'

    By ShivamEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2016 08:42 AM (IST)

    एक तरफ जहां कुछ भारतीय दिग्गज समय-समय पर धौनी को हटाने की मांग करते रहे हैं वहीं, पूर्व दिग्गज कंगारू डीन जोन्स ने धौनी की महत्वता बताई है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोलकाता, प्रेट्र। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस का मानना है कि जब महेंद्र सिंह धौनी अपने चमकदार करियर को अलविदा कहेंगे तो सबको उनकी काफी कमी खलेगी। ऐसी बातें चल रही हैं कि कोहली को हर प्रारूप में कप्तान बना दिया जाए। लेकिन जोंस महान खिलाडि़यों को संन्यास लेने के लिए मजबूर करने के विचार के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि कोहली के पास सभी प्रारूपों में धौनी की जगह लेने के लिए काफी समय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोंस ने कहा, 'हम अपने महान खिलाड़ियों को बाहर करने में काफी तेजी दिखाते हैं। धौनी ने जो भारतीय क्रिकेट के लिए किया है, उसे खुद ही अपने संन्यास का समय चुनने दीजिए। मुझे नहीं लगता कि विराट को इस समय प्रत्येक प्रारूप में कप्तानी की जल्दबाजी है। समय आएगा। मेरा भरोसा कीजिए, जब धौनी संन्यास लेगा तो आपको (भारतीयों को) उसकी बहुत ज्यादा कमी खलेगी।' हाल में भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने कहा था कि समय आ गया है और कोहली को सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

    धौनी ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है और हाल में अपने से कम रैंकिंग की टीम जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे दर्जे की भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दिलाई। यह उनकी 20 महीनों में वनडे सीरीज में पहली जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की थी।

    इस करिश्माई कप्तान के नाम सभी विश्व खिताब हैं, लेकिन हाल में समाप्त हुई आइपीएल में उनकी नई फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स आठ टीमों में सातवें स्थान पर रही। यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब कोहली अपने जीवन की शीर्ष फॉर्म में हैं और जोंस ने कहा कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें