Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब ये चाहते हैं माइकल क्लार्क

    By ShivamEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2015 04:31 PM (IST)

    विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि उनका अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बार फिर शीर्ष टेस्ट टीम बनाना है। क्लार्क ने विश्व कप जीत के साथ वनडे क्रिकेट करियर को पहले ही अलविदा कह दिया है और अब वो उनका ध्यान पूरी तरह से

    Hero Image

    मेलबर्न। माइकल क्लार्क की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप 2015 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही क्लार्क ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया मगर वो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर अब ये चाहत रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि उनका अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बार फिर शीर्ष टेस्ट टीम बनाना है। क्लार्क ने विश्व कप जीत के साथ वनडे क्रिकेट करियर को पहले ही अलविदा कह दिया है और अब वो उनका ध्यान पूरी तरह से टेस्ट पर केंद्रित रहेगा। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है और वे शीर्ष पर मौजूद द.अफ्रीका से छह अंक पीछे हैं।

    क्लार्क ने कहा, 'मेरा अगला लक्ष्य है ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में वापस नंबर वन के स्थान पर लाना। वेस्टइंडीज दौरा और फिर इंग्लैंड में एशेज सीरीज के साथ हमारे सामने एक व्यस्त कार्यक्रम है। उम्मीद करता हूं कि वनडे से संन्यास लेने का फायदा मेरे टेस्ट करियर में नजर आएगा। अभी मेरी उम्र सिर्फ 33 वर्ष है और उम्मीद यही है कि अभी भी मेरे पास क्रिकेट के कुछ साल बाकी हैं।'

    आइसीसी क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें