Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आक्रामकता को नियंत्रित करना सीखें कोहली: ब्रेट ली

    By ShivamEdited By:
    Updated: Tue, 17 Feb 2015 02:02 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारत के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली अब भी सीखने के दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें आक्रामकता को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए।

    मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारत के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली अब भी सीखने के दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें आक्रामकता को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए।

    कोहली के प्रशंसक ली ने कहा कि इस आक्रामक बल्लेबाज को अधिक हावी नहीं होने की कोशिश करनी चाहिए और उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इस युवा बल्लेबाज के बीच के अंतर के बारे में बताया जो उन्होंने महसूस किया। ली ने कहा, 'सचिन को अपने खेल के बारे में बेहतर पता था जो उनके अपार अनुभव को देखते हुए आप उम्मीद कर सकते हैं। वह अपनी सीमाओं में खेलते थे। मेरे लिए विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन वह अब भी सीखने के दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें विरोधी पर अधिक दबदबा नहीं बनाने का प्रयास करने की कला सीखनी होगी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइसीसी क्रिकेट विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner