Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए भविष्य में अच्छी उम्मीद हैं बरिंदर सरनः धवन

    By ShivamEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2016 08:45 PM (IST)

    ओपनर शिखर धवन ने आज युवा गेंदबाज बरिंदर सरन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सरन भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छी उम्मीद हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज सरन ने टी20 अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके।

    पर्थ। ओपनर शिखर धवन ने आज युवा गेंदबाज बरिंदर सरन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सरन भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छी उम्मीद हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज सरन ने टी20 अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद सरन के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, 'बेरी के लिए ये मैच काफी शानदार रहा, दरअसल मैं उसको (सरन) इसी नाम से बुलाता हूं। दो विकेट लेना हमेशा शानदार ही रहता है। समय के साथ अनुभव हासिल करते-करते वो और अच्छा होता जाएगा। वो फिट और मजबूत है। वो भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छी उम्मीद नजर आता है।' धवन ने खुद भी इस टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 74 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने 74 रनों से मैच जीता।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner