Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन का ये बयान पढ़ लीजिए, पता चल जाएगा कि टेस्ट सीरीज कैसी होगी

    By ShivamEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 02:39 PM (IST)

    लंबे आराम के बाद भारतीय टेस्ट टीम 21 जुलाई से एक बार फिर मैदान पर उतरने वाली है।

    सेंट किट्स। लंबे आराम के बाद भारतीय टेस्ट टीम 21 जुलाई से एक बार फिर मैदान पर उतरने वाली है। सामने होगी मेजबान वेस्टइंडीज की टीम। सभी क्रिकेट फैंस इस सीरीज पर अपने नजरें लगाए बैठे होंगे लेकिन भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने बयान से आज साफ कर दिया है कि आखिर ये सीरीज कैसी होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - क्या कहा अश्विन ने

    दरअसल, अश्विन का कहना है कि वहां मौजूद पिचें बेहद धीमी हैं और आज शुरू होने वाले अभ्यास मैच में इसका नजारा भी देखने को मिल जाएगा जब घंटों तक एक ही जैसी उबाऊ गेंदबाजी करती रहनी होगी। अश्विन ने कहा, 'मैं अभ्यास मैच के लिए उत्साहित हूं। गर्मी और पिच की हालत देखें तो ये काफी चुनौतीपूर्ण होगा। पिछले अभ्यास मैच को देखते हुए ये कह सकता हूं कि पिच काफी धीमी है। मुझे लगता है कि मुझे लंबे स्पेल करने होंगे। शायद दिन भर एक ही जैसी उबाऊ गेंदबाजी करनी पड़े। शुरुआती विकेट अहम होंगे जिससे रफ्तार पकड़ी जा सकेगी। पिछले मैच में भी हमने देखा था कि अपना पहला विकेट लेने के लिए अमित मिश्रा को 15-16 ओवर करने पड़े थे। बाउंस न के बराबर है ऐसे में उबाऊ गेंदबाजी लाइन की उम्मीद की जा सकती है।'

    Pics: ये हैं ऐसे मध्यक्रम के बल्लेबाज जो आगे चलकर बने दिग्गज ओपनर

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner