Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन का दावा, सब पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया

    भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन का दावा है कि आगामी टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी टीम पर भारी पड़ेगी। टी-20 सीरीज में आॉट्रेलिया को उसी के मैदान पर हराने के बाद टीम का मनोबल काफी बढ़ गया है।

    By ShivamEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2016 08:43 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, न्यू गुड़गांव। भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन का दावा है कि आगामी टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी टीम पर भारी पड़ेगी। टी-20 सीरीज में आॉट्रेलिया को उसी के मैदान पर हराने के बाद टीम का मनोबल काफी बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान अश्विन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने शुरू में कमजोर प्रदर्शन नहीं किया था। टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन जीत नहीं मिली। सिर्फ यह नहीं कह सकते कि भारतीय टीम टी-20 में ही सफल है। टीम क्रिकेट के हर फार्मेट में बेहतर है। कई बार माहौल से भी जीत व हार होती है। अपनी धरती पर जब कोई भी टीम क्रिकेट खेलती है तो उसका मनोबल ऊंचा रहता है। जहां तक टी-20 विश्व कप का सवाल है तो कई टीमें बेहतर हैं। इस वजह से मुकाबला दिलचस्प होगा, लेकिन भारतीय टीम किसी पर भी भारी पड़ेगी।'

    सचिन की बातों से बढ़ता है उत्साह:

    सचिन तेंदुलकर की ओर से समय-समय पर की जाने वाली हौसलाअफजाई के बारे में अश्विन ने कहा कि उनकी हर बात सभी खिलाडि़यों के उत्साह को बढ़ा देती है।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें