Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 विश्व कप जीतने की दावेदार है इंग्लैंड टीम: हेल्स

    इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स मानते हैं कि उनकी टीम में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने का माद्दा है। भारत में मार्च-अप्रैल में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट को जीतने के लिए इंग्लैंड टीम में युवाओं के दम पर हेल्स ने खूब जोर दिया।

    By ShivamEdited By: Updated: Wed, 17 Feb 2016 08:44 PM (IST)

    लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स मानते हैं कि उनकी टीम में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने का माद्दा है। भारत में मार्च-अप्रैल में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट को जीतने के लिए इंग्लैंड टीम में युवाओं के दम पर हेल्स ने खूब जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्स ने कहा, 'टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कई युवा खिलाड़ी हैं जो टीम को खिताब दिला सकते हैं।' इंग्लैंड को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरिज में 2-0 से आगे रहने के बाद भी अंत में 3-2 से हार झेलनी पड़ी। इसके बावजूद हेल्स आने वाली चुनौतियों के लिए टीम का दावा मजबूत मानते हैं। हेल्स ने कहा, 'हम विश्व कप जरूर जीत सकते हैं। ये एक अच्छी टी20 टीम है जिसके साथ मैं जुड़ा हुआ हूं। टीम में कई युवा गेंदबाज हैं और धमाकेदार शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाज भी शामिल हैं।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    इंग्लिश टीम के लिए 37 टी20 खेल चुके हेल्स ने कहा, 'बल्लेबाजी-गेंदबाजी दोनों में हमारी टीम अच्छी है और हमारी टीम में नंबर ग्यारह तक के बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। मेरे ख्याल से हमारे जीतने के चांस हैं।'

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें