छत्तीसगढ़ में अवैध हीरा खनन की जांच हो: जोगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने बुधवार को राज्य के गरियाबंद जिले के वन क्षेत्र में हीरे के अवैध खनन का आरोप लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।
जोगी ने दावा किया कि ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र तथा आंध्र प्रदेश के व्यापारी बेहराडीह तथा पैलिखण्ड खानों में अवैध खनन कर रहे हैं। दोनों खान रायपुर से 92 किलोमीटर दूर नवगठित गरियाबंद जिले में हैं।
जोगी ने एक बयान जारी कर कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में प्राकृतिक संसाधनों की लूट हो रही है। व्यापारी कीमती हीरे अवैध ढंग से ले जा रहे हैं, जबकि कवर्धा जिले से बॉक्साइट और बस्तर क्षेत्र से कच्चे लौह अयस्कों का खनन किया जा रहा है। सरकार को इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने चाहिए।''
उन्होंने कहा कि यदि लूट जारी रहती है तो राज्य में पानी, वन तथा प्राकृतिक संपदा नहीं बचेंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।