Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुलिस में शामिल न हों बस्तर के जवान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 24 May 2013 08:29 PM (IST)

    रायपुर [निप्र]। छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सलियों ने बस्तर के युवाओं से कहा है कि वे पुलिस में भर्ती न हों। नक्सलियों की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि केन्द्र और राज्य की सरकारें जनता की दिक्कतों को दूर करने के लिए कुछ नहीं कर रही हैं, लेकिन नवजवानों की गरीबी व बेरोजगारी का फायदा उठाकर उन्हें पुलिस और सुरक्षा बलों में भर्ती कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों ने यह बयान 27 मई और 1 जून को बस्तर संभाग के सात जिलों में प्रस्तावित पुलिस भर्ती के खिलाफ जारी किया है। नक्सलियों के एनआरसी डिविजन के सचिव उदय की तरफ से मीडिया को जारी किए गए इस बयान में नक्सलियों ने कहा है कि पुलिस नौकरी केवल पूंजीपतियों, सामंतवादियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की सेवा करने वाली हो गई है। बयान में सरकार से मांग की गई है कि वह लोगों को पुलिस की नौकरी देने की बजाय जिंदगी चलाने के लिए कोई प्रतिष्ठापूर्ण रोजगार दे।

    बयान में आगे कहा गया है कि पुलिस में यहां के नौजवानों की भर्ती, संघर्ष कर रही जनता के क्रांतिकारी आंदोलन को कुचलने के लिए की जा रही है। नक्सलियों ने नौजवानों ने कहा है कि वे जल-जंगल और जमीन के साथ बस्तर की खनिज संपदा को बचाने के लिए सरकार के साथ संघर्ष करें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर