Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त वर्ष 2019-20 में देश की GDP Growth के 4.2 फीसद रहने का अनुमान, अप्रैल महीने में कोर सेक्टर की ग्रोथ गिरकर -38.1 फीसद पर आई

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2020 09:05 AM (IST)

    GDP Growth in FY 2019-20 वित्त वर्ष 2019-20 में देश की जीडीपी ग्रोथ के 4.2 फीसद रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2018-19 में देश की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसद रही थी।

    वित्त वर्ष 2019-20 में देश की GDP Growth के 4.2 फीसद रहने का अनुमान, अप्रैल महीने में कोर सेक्टर की ग्रोथ गिरकर -38.1 फीसद पर आई

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछले वित्त वर्ष यानी 2019-20 की अंतिम तिमाही में कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है। चौथी तिमाही के पहले भी सुस्ती और मांग में कमी के कारण अर्थव्यवस्था की हालत अच्छी नहीं थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में देश की जीडीपी ग्रोथ के 4.2 फीसद रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2018-19 में देश की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसद रही थी। मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 3.1 फीसद रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण अप्रैल महीने में अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा है। अप्रैल महीने में कोर सेक्टर की ग्रोथ गिरकर -38.1 फीसद रही है। यह मार्च महीने में -6.5 फीसद रही थी। कोर सेक्टर में सबसे अधिक नुकसान सीमेंट में हुआ है। अप्रैल में सीमेंट आउटपुट ग्रोथ गिरकर -86 फीसद पर आ गई। यह मार्च में -25.1 फीसद थी।

    अप्रैल में यह रहा कोर सेक्टर का हाल

    अप्रैल महीने में कोर सेक्टर में कोल आउटपुट ग्रोथ -15.5 फीसद, क्रूड ऑयल आउटपुट ग्रोथ -6.4 फीसद, प्राकृतिक गैस आउटपुट ग्रोथ -19.9 फीसद, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स आउटपुट ग्रोथ -24.2 फीसद, उर्वरक आउटपुट ग्रोथ -4.5 फीसद, स्टील आउटपुट ग्रोथ -83.9 फीसद, सीमेंट आउटपुट ग्रोथ -86 फीसद और विधुत आउटपुट ग्रोथ -22.8 फीसद रही है।

    यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर जल्द ही दी जाएगी मॉल्स की दुकानों को भी खोलने की अनुमति

    मार्च में यह था कोर सेक्टर का हाल

    मार्च महीने में कोर सेक्टर की ग्रोथ की बात करें, तो यह  -6.5 फीसद रही थी। मार्च महीने में कोल आउटपुट ग्रोथ 4 फीसद, क्रूड ऑयल आउटपुट ग्रोथ -5.5 फीसद, प्राकृतिक गैस आउटपुट ग्रोथ -15.1 फीसद, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स आउटपुट ग्रोथ -0.5 फीसद, उर्वरक आउटपुट ग्रोथ -11.9 फीसद, स्टील आउटपुट ग्रोथ -24.1 फीसद, सीमेंट आउटपुट ग्रोथ -25.1 फीसद और विधुत आउटपुट ग्रोथ -8.2 फीसद रही थी।

    Closing Bell: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, वोडाफोन-आइडिया के शेयर में आया 13.79 फीसद का उछाल