Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनर किलिंग: प्रेमी के साथ पुत्री को देख आया गुस्सा, पिता ने कर दी हत्या

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 28 May 2017 11:17 PM (IST)

    पश्चिमी चंपारण में पुलिस ने ऑनर किलिंग के एक मामले का खुलासा किया है। जब पुत्री के प्रेम प्रसंग के चर्चे गांव-गांव में होने लगे तो पिता ने उसकी हत्या कर दी थी।

    ऑनर किलिंग: प्रेमी के साथ पुत्री को देख आया गुस्सा, पिता ने कर दी हत्या

    पश्चिमी चंपारण [जेएनएन]। बिहार पश्चिमी चंपारण में ऑनर किलिंग का एक बड़ा मामला सामने अाया है। पुत्री की प्रेम प्रसंग के चर्चे जब गांव में होने लगे तो पिता ने ही उसकी हत्या कर दी। साथ ही बेटी के प्रेमी को हत्यारोपी बता थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लौकरिया थाने के नीतीश नगर में सात माह पहले हुई युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया। हत्या के आरोप में मृतका के पिता राधेश्याम सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    पुलिस पूछताछ के दौरान के आरोपी पिता ने यह स्वीकार किया है कि गांव के एक लड़के से मेरी पुत्री प्रेम करने लगी थी। इसको लेकर कई बार उसे समझाया। लेकिन मानने को तैयार नहीं थी। ऐसे में सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए यह जघन्य अपराध करना पड़ा।

    विगत दस अक्टूबर 2016 की रात नीतीश नगर निवासी राधेश्याम सहनी की पुत्री गीता कुमारी का लाश उसी के घर में एक कमरा संदेहास्पद स्थिति में पाया गया था। मृतका के पिता राधेश्याम सहनी ने लौकरिया थाने में कांड संख्या 72/16 दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही राजेश सहनी ने मार कर लटका दिया था।

    गीता के साथ सो रही उसकी छोटी बहन के चिल्लाले के बाद परिजन आए तो आरोपी  राजेश सहनी भागने लगा। परिजनों ने उसे पकड़ कर एक कमरा में बंद कर दिया और युवती के कमरा में पहुंचे तो देखे कि गीता एक फंदा से लटक रही है। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन उसके पहले उसकी मौत हो चुकी थी।

    उधर ,कमरा में बंद राजेश दरवाजा खोल छत से कूद कर भाग निकला जिसे पकडऩे के क्रम में युवती के चाचा विरेन्द्र सहनी को चाकू से वार कर घायल कर दिया था। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की तकनीकी ढंग से अनुसंधान आरंभ किया तो कलई खुल गई। 

    क्या था पूरा मामला 

    नीतीश नगर मोहल्ला निवासी राधेश्याम सहनी की पुत्री गीता कुमारी का अवैध संबंध गांव के ही राजेश सहनी से था। घटना की रात युवती के घर के कई सदस्य घर से बाहर थे। युवती ने अपने प्रेमी राजेश को अपने घर बुलाया था। जिसे उसके पिता ने घर के अंदर देख लिया था। इसके बाद गुस्से में अपनी पुत्री की हत्या गला दबा कर कर दी। बाद में उसे फंदे से लटकाने साजिश की। 

    यह भी पढ़ें: हॉरर किलिंग: पिता ने कहा- पत्नी और बेटी के थे अवैध संबंध, इसलिए कर दी हत्या

    पुलिस की जांच व मौके वारदात पर मिले साक्ष्य तथा अन्य परिस्थितियों के आधार पर पाया गया है कि वादी ने स्वयं पुत्री की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए युवती के प्रेमी को नामजद किया था । आरोपित पिता को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

    सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, लौकरिया

    यह भी पढ़ें: जमीन कब्जे को लेकर हुई फायरिंग, लालू यादव का भतीजा गिरफ्तार