रघुवंश का PM मोदी पर हमला, कहा- एक थीं 'अम्मा' दूसरा है 'निकम्मा'
राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने पीएम मोदी को निकम्मा करार दिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम की नोटबंदी के कारण सौ से अधिक लोग मर चुके हैं। राजद नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करेगा।
वैशाली [जेएनएन]। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि देश में एक थीं अम्मा और दूसरा है निकम्मा । अम्मा के लिए पूरा देश रो रहा है। वहीं, निकम्मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू नोटबंदी के कारण सौ से अधिक लोग मर गए हैं।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नोटबंदी के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपने रूपये निकालने के लिए भी परेशान है। अधिकांश एटीएम बंद रहते हैं। बैंक में लिंक फेल का बोर्ड लगा दिया जाता है।
बार गर्ल्स संग डांस के लिए जाने जाते ये MLA, जानिए इनका नया कारनामा
रधुवंश ने प्रधानमंत्री पर सीधा आरोप लगाया कि उन्होंने काले धन वालों को पहले ही नोटबंदी के बारे में बता दिया था। इस कारण उन्होंने अपना काला धन ठिकाने लगा दिया।
कहा कि 14 लाख 50 हजार करोड़ रूपये की जगह मात्र 13 लाख 26 हजार करोड़ रूपये ही अभी तक बैंकों में आ सके हैं। देश आर्थिक मंदी की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि पटना में राजद सुप्रीमो के निवास स्थान पर 17 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है, जिसमें नोटबंदी के खिलाफ गोलबंदी एवं मोर्चाबंदी का एलान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।