परीक्षा हॉल में लड़की ने ब्लेड से कलाई पर लिखा प्रेमी का नाम
वैशाली में मैट्रिक की परीक्षा दे रही एक छात्रा ने परीक्षा हॉल में ही बलेड से अपनी कलाई पर अपने प्रेमी का नाम लिखा, खून देखते ही महिला पुलिस कर्मियों ...और पढ़ें

वैशाली [जेएनएन]। मैट्रिक की एक परीक्षार्थी ने परीक्षा हॉल में अपनी कलाई पर ब्लेड से अपने प्रेमी का नाम लिखने लगी तो खून का फव्वारा निकलता देख महिला पुलिसकर्मियों ने तुरत उसे अस्पताल पहुंचाया। जैसे ही पुलिसकर्मी लड़की को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंची वहां अफरा तफरी मच गयी।
मैट्रिक की परीक्षार्थी को लेकर दो महिला सिपाही इलाज के लिए अस्पताल लेकर आयीं। परीक्षार्थी के हाथों से खून बह रहा था। उसने अपने कलाई पर अपने प्रेमी का नाम लिख लिया था।
दरअसल, परीक्षा के दौरान ही लड़की ने अपने प्रेमी का नाम हाथ पर लिखा। ये घटना इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र स्थित इन्डियन पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र की है। लड़की परीक्षा हॉल में सरेआम ब्लेड से अपनी कलाई काट ली। और उसपर प्रेमी का नाम लिखा। इस हरकत के बाद स्कूल में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
तत्काल वीक्षक ने इस बात की सूचना परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी में बैठे पुलिस अधिकारी को दी। जिसके बाद महिला सिपाहियों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इस बात की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गयी और पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी। हालांकि कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। लड़की अस्पताल में भी लगातार रोए जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।