Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपये नहीं गिन सका दुल्हा, दुल्हन ने साथ जाने से किया इंकार, जानिए मामला...

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2016 08:07 AM (IST)

    वैशाली में एक घर में बारात आयी और शादी भी हुई। लेकिन, विदाई की घड़ी आयी तो दुल्हन ने दुल्हे के साथ जाने से यह कहकर इनकार कर दिया कि वह मूर्ख है। दरअसल दुल्हा दुल्हन की सहेलियों के दिए गए रूपए नहीं गिन सका।

    Hero Image

    वैशाली [प्रभात कुमार]। बारात आयी और शादी भी हुई। लेकिन, विदाई की घड़ी आयी तो दुल्हन ने दुल्हे के साथ जाने से यह कहकर इनकार कर दिया कि वह मूर्ख है।

    मिली जानकारी के अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र के चेहराकलां गांव निवासी अपने पुत्र श्रवण चौधरी की बारात लेकर शनिवार को बेलसर ओपी के जारंग रामपुर गांव निवासी अशोक चौधरी के यहां पहुंचे थे। वहां बारातियों का भरपूर स्वागत-सत्कार किया गया। रात्रि में धूमधाम के साथ शादी भी हो गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला उस वक्त बिगड़ गया जब लड़की की सहेलियों ने दुल्हे को पांच हजार रुपये गिनने के लिए दिये। वह रुपये नहीं गिन सका। इसकी चर्चा दुल्हन के घर में जोर-शोर से होने लगी कि दुल्हे को रुपये गिनने नहीं आता है और वह मूर्ख है।

    रविवार को विदाई की घड़ी आयी तो बारातियों के विदा होने के बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया। जब परिजनों को दुल्हे के मूर्ख होने की जानकारी मिली तो वे भी दुल्हन को विदा कराने से साफ इनकार कर गये।

    काफी देर तक दोनों पक्षों में मान-मनौव्वल का दौर चला, लेकिन बात नहीं बनी। इस मसले को हल करने के लिए पंचायत बुलायी गयी। पंचायत में भी कोई बात नहीं बनने पर वर पक्ष ने बेलसर ओपी की पुलिस का सहारा लिया। अब पुलिस दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाने में लगी है।