Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनपुर-छपरा रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट

    By Edited By:
    Updated: Sun, 21 Sep 2014 01:14 AM (IST)

    संवाद सूत्र, सोनपुर

    सोनपुर-छपरा रेल खण्ड पर 55220 डाउन पैसेंजर ट्रेन में शुक्रवार की आधी रात अपराधियों ने जमकर लूटपाट की। इस दौरान चाकू मारकर एक यात्री को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। एक अन्य यात्री से हथियार के बल पर उसके पास से 10 हजार लूट लिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल यात्री नागेंद्र राय ने बताया कि अपराधियों ने चाकू मारकर उसके पास से बैग में रखे 2 हजार रुपये, मोबाइल एवं पहचान पत्र लूट लिए। घायल बीएसएनएल का कर्मी है। दोनों छपरा से उक्त बोगी में सवार हुए थे। इसी बीच जैसे ही गाड़ी रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास नयागांव पहुंची कि पांच की संख्या में अपराधी गाड़ी पर सवार हो गए। सभी ने हथियार के बल पर यात्रियों से लूटपाट करनी शुरू कर दी। गाड़ी जैसे ही परमानंदपुर पहुंची कि दोनों लूटे-पिटे यात्रियों के साथ पांचो अपराधी भी वहीं उतर गए। इस दौरान दूसरे यात्रियों द्वारा हो-हल्ला करने पर अपराधियों ने फायर भी किया। जब तक लोग जुटे तब तक सभी अपराधी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही रेल डीएसपी राजेंद्र राम, सोनपुर के रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर मो. आलम अंसारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। इस संबंध में दोनों लूटे यात्रियों में से एक सोनपुर थाने के चकअपसैद गांव निवासी रामबाबू राय के बयान पर रेल थाने में दर्ज काण्ड संख्या-73/14 के तहत 5 अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। उक्त पैसेंजर ट्रेन में गश्ती दल नहीं था। इस संबंध में पूछे जाने पर रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने बताया कि उक्त ट्रेन काफी लेट थी। वह 8.45 में ही छपरा से खुली थी। अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए रेल पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।