फुट ओवर ब्रिज का जीएम ने किया उद्घाटन
निज प्रतिनिधि, बिदुपुर
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने शुक्रवार को हाजीपुर-बछवाड़ा रेल सेक्शन का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने चकसिकंदर रेलवे स्टेशन एवं अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इस मौके पर अक्षयवट राय ट्रस्ट सेवा संस्थान के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें 21 सूत्री के मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
महाप्रबंधक के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से उक्त रेलवे स्टेशनों पर युद्धस्तर पर रंग-रोगन एवं सफाई आदि कार्य चल रहा था। वहीं चकसिकंदर स्टेशन पर नव निर्मित फूट ओवर ब्रिज को सड़क मार्ग तक करने के संबंध में राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल महाप्रबंधक से मांग की। महाप्रबंधक श्री कुमार ने कहा जब बड़ा कार्य हो गया है तो छोटा भी हो जायेगा। इस अवसर पर दो सूत्री मांग बलिया-सियालदह का ठहराव एवं स्टेडियम के निर्माण कराने की मांग के संबंध में एक ज्ञापन श्री सिंह ने दिया। महाप्रबंधक ने फुट ओवर ब्रिज से स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। उसके बाद महाप्रबंधक का काफिला स्पेशल जीएम स्पेशल ट्रेन से अक्षयवट राय नगर स्टेशन पहुंचा जहां स्टेशन अधीक्षक बीएन तिवारी एवं मुरारी प्रसाद सिंह ने उनका स्वागत किया। जहां उन्होंने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर फूट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने प्रतीक्षालय भवन से आरपीएफ को हटाने, गरीब नवाज एक्सप्रेस, पूर्वाचल एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, पूरबिया एक्सप्रेस आदि की ठहराव करने, स्टेशन परिसर में स्वतंत्रता सेनानी स्व. अक्षयवट राय की प्रतिमा लगाने एवं पार्क का निर्माण, रेलवे गुमटी संख्या 46 से 46 तक जर्जर पथ का निर्माण कराने, आरक्षण काउंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, स्टेडियम का जिर्णोद्धार करने, मालगोदाम एवं यार्ड का निर्माण, शीत कंटेनर डीपो का निर्माण डीएमयू गाड़ी का परिचालन आदि 21 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया गया। दूसरी ओर चकसिकंदर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक सुरेश प्रसाद साह ने स्वागत जीएम का स्वागत किया। इसके पूर्व महाप्रबंधक श्री कुमार ने वासुदेवपुर चंदेल स्टेशन पर उतरकर उसके चारों ओर के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजेश तिवारी, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब, मुख्य अभियंता जितेन्द्र कुमार, आचार्य देव कांत झा, अजय कुमार, आरक्षण क्लर्क नागेन्द्र प्रसाद सिंह, मुखिया सुनिल कुमार आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।