तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन को पत्नी से फोन पर बात करने की मिली इजाजत
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन अब तिहाड़ जेल से फोन पर अपनी पत्नी से भी बात कर सकते हैं। कोर्ट से उन्हें यह अनुमति मिली है।
सिवान [जेएनएन]। मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े दो सेशन मामलों की सुनवाई शनिवार को हुई। जेल सूत्रों से यह भी पता चला कि उनको अपनी पत्नी हिना शहाब से भी एक नियत समय के लिए दूरभाष के माध्यम से बात करने की अनुमति मिल गई है।
विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में राजीव रौशन हत्या मामले के सह अभियुक्त चंदन एवं अखलाक से जुड़े मामले में रिजवान मिस्त्री की गवाही हुई। अभियोजन की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह एवं रघुवर सिंह की उपस्थिति में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ने जिरह की। इसी अदालत में सुरेंद्र पटेल हत्या मामले में भी आंशिक सुनवाई हुई।
बता दें कि इससे पहले शहाबुद्दीन को अपने वकील से बात करने की इजाजत मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।