Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटरी से उतरा मालगाड़ी का पहिया, घंटों ट्रेनें लेट

    By Edited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2015 07:13 PM (IST)

    जासं, सिवान : देवरिया-भटनी रेलखंड पर स्थित सकरापार रेलवे ढ़ाले के पास मालगाड़ी के डिब्बे पहिया पटरी स

    जासं, सिवान : देवरिया-भटनी रेलखंड पर स्थित सकरापार रेलवे ढ़ाले के पास मालगाड़ी के डिब्बे पहिया पटरी से उतर गया। इससे छपरा से गोरखपुर को जाने वाली दर्जनों ट्रेनों विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें रूक गई। करीब ढ़ाई घंटे बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि सिवान की ओर से सोमवार की दोपहर में एक मालगाड़ी गोरखपुर को जा रही थी। अभी वह भटनी-देवरिया रेलखंड पर स्थित सकरापार रेलवे ढाले के समीप पहुंची ही थी मालगाड़ी के एक डिब्बे का पहिया पटरी से उतर गया। इसके बाद उस ट्रेक पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। करीब ढ़ाई घंटे तक गोरखपुर की ओर जाने वाले विभिन्न ट्रेने छपरा, दारौंदा, सिवान, जीरादेई, मैरवा, भाटपार, भटनी स्टेशन पर खड़ी। कोई एक से तो कोई ट्रेन दो घंटे से खड़ी थी। इधर उमस भरी गर्मी में ट्रेन में बैठे यात्री गर्मी से बिलबिला उठे। ढ़ाई घंटे बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका।