जिलास्तरीय वॉलीबाल का आयोजन
सारण। नयागांव थाना के डुमरी बुजुर्ग में मां कालरात्रि स्पोर्ट्स क्लब डुमरी के द्वारा 28 अक्टूब
सारण। नयागांव थाना के डुमरी बुजुर्ग में मां कालरात्रि स्पोर्ट्स क्लब डुमरी के द्वारा 28 अक्टूबर की सुबह नौ बजे से एक दिवसीय जिला स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में राज्य के कई टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें पटना, आमी, ईनई, बसडीला,मुकरेरा, श्यामचक, रानीपुर, नराव, सोनपुर, डुमरी बुजुर्ग की टीमें शामिल हैं। यह खेल नॉक आउट के आधार पर खेला जाएगा। इसकी जानकारी मुख्य आयोजक सह कैप्टन संजीव रंजन ¨सह(गुड्डू)ने दी ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।