Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया में मैया तेरे मंदिर अनेक हैं पर डुमरी का कालरात्रि मंदिर लाखों में एक है.

    मैया कालरात्रि का श्रृंगार मन भावे, प्यारा सजा दरबार मन भावे पर मैया के भक्त मगन हो झूम

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 23 Aug 2017 03:09 AM (IST)
    दुनिया में मैया तेरे मंदिर अनेक हैं पर डुमरी का कालरात्रि मंदिर लाखों में एक है.

    सारण। मैया कालरात्रि का श्रृंगार मन भावे, प्यारा सजा दरबार मन भावे पर मैया के भक्त मगन हो झूम रहे थे। मां कालरात्रि के जयकारे से वातावरण गूंज रहा था। अवसर था डुमरी बुजुर्ग स्थित मां कालरात्रि मंदिर के वार्षिक पूजनोत्सव पर आयोजित देवी जागरण का। सोमवार की देर शाम देवी जागरण का शुभारंभ बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील ¨सह व स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील ¨सह ने कहा कि मां कालरात्रि के आंचल मे पलने बढ़ने पर मै गौरवान्वित महसूस करता हूं। हमारे पूर्वजों द्वारा शुरू किए गए वार्षिक पूजनोत्सव को धूमधाम से मनाने का धार्मिक कार्य अनवरत जारी रहेगा। सोनपुर एसडीओ सुधीर कुमार, डीसीएलआर उपेन्द्र कुमार पाल ने भी अपने विचार रखे। देवी जागरण मे भजन गायक बिक्की छाबड़ा द्वारा प्रस्तुत गीत 'दुनिया में मैया तेरा मंदिर अनेक है पर डुमरी बुजुर्ग का कालरात्रि मंदिर लाखों में एक है,,'पर श्रद्धालु मगन हो नाचने लगे। इसके बाद आए कलाकारों ने मैया के भजनों से ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे व लोगो का तांता लगा रहा। मां कालरात्रि को दलही पुरी व खीर का भोग भी लगाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रजेशानंद मिश्रा ने प्रसाद वितरित करवाया । इसके पूर्व दिन मे षोडशोपचार पूजन हुआ तथा बनारस के बटुकों द्वारा गंगा महाआरती भी प्रस्तुत किया। मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह कोडरमा ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय ¨सह , मुखिया नरोत्तम उर्फ बबलू ¨सह, कृष्ण मोहन ¨सह, उमानंद ¨सह मुरारी ¨सह जनार्दन ¨सह पंचानन ¨सह आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें