टॉपर्स मामला: गिरफ्तारी के भय से विद्यालय के प्राचार्य व सचिव फरार
टॉपर स्कूल के प्रिंसिपल और सचिव घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश करेगी।
समस्तीपुर [जेएनएन]। इंटर परीक्षा में फर्जी टाॅपर देने वाले समस्तीपुर के चकहबीब स्थित रामनंदन सिंह जगदीश नारायण इंटर कॉलेज के सचिव सह भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सिंह व उनके पुत्र व विघालय के प्रभारी प्राचार्य अभितेन्द्र अपनी गिरफ़्तारी की भय से घर छोड़ कर फरार है।
उनके घर पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है । वहां मौजूद उनके परिजनों ने बताया कि वे लोग काम से बाहर गए हुए है। गर्मी की छुट्टी के बावजूद शुक्रवार तक जहां उस विघालय पर चहल पहल थी शनिवार को वीरानी छाई रही। कोई भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। वैसे यह भी जानकारी मिली है कि पटना से एक विशेष जांच दल चकहबीब पहुंच सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंटर आर्ट्स का टॉपर गणेश कुमार का माध्यमिक विद्यालय में नामांकन रोसड़ा के संजय की सिफारिश पर हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।