Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर देसुआ स्टेशन पर हंगामा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 15 Dec 2013 11:24 AM (IST)

    जाप्र, उजियारपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के भगवानपुर देसुआ स्टेशन पर शनिवार को हुए गेम चेकिंग के बाद वहां काफी हंगामा हुआ। शरारती तत्वों ने चेकिंग दल के साथ दु‌र्व्यवहार किया एवं पथराव भी किया। इस बीच धराए बेटिकट को जबरन छुड़ा भी लिया। शरारती तत्वों ने गाड़ी के चालक एवं गार्ड के साथ हाथापायी भी की। प्रभारी स्टेशन प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि चेकिंग दल वालों ने यहां कोई सूचना नहीं दी थी। इस घटना की पुष्टि वरिष्ठ मंडल वाणिच्य प्रबंधक ने भी की है। उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटिकट यात्रा करना जुर्म हैं, और ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई अवश्यंभावी है। यह घटना उस समय हुई जब 55554 डाउन सवारी गाड़ी में टिकट चेकिंग दल गेम चेकिंग कर रहा था। इसमें दस से अधिक युवक बेटिकट होने के कारण पकड़ में आ चुके थे। कुछ देर बाद जब जांच दल उनको लेकर नीचे उतरा कि शरारती तत्वों ने उक्त ट्रेन का वैक्युम काट दिया। इतना ही नहीं गार्ड और चालक को भी ट्रेन न खोले जाने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं अपने शागिर्दो को जबरन छुड़ा भी लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर