लालू ने पूछा -Pineapple को हिंदी में क्या कहते हैं, मित्रों? नरयल कहते हैं क्या
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि पाइनएपल को हिंदी में क्या कहते हैं मित्रों? इसका मतलब नरयल होता है क्या भला? नरयल होता है क्या मितरों....
पटना [जेएनएन]। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी के बीच चल रहे नारियल जूस और पाइनैपल जूस की लड़ाई में अब राजद सप्रीमो लालू प्रसाद भी कूद गये हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि Pineapple को हिंदी में क्या कहते है, मित्रों? भला इसका मतलब नरयल, नरयल होता है क्या? होता है क्या...या? आप भी गज़ब हो मितरों....मितरो
लालू प्रसाद ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि है पहले नोटबंदी की लठैती फिर कैशलेश की बकैती और डिजिटल डकैती हो रही है। उन्होंने एटीएम का मतलब ऑल टाइम मुनाफा फॉर मोदी एंड पूंजीपति गैंग बताया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में राहुल गांधी पर फ़ब्ती कसी थी कि राहुल गांधी ने नारियल से जूस निकालने की बात कही है। जबकि कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ कहा ही नहीं था।
यह भी पढ़ें: SEX SCANDAL: केस डायरी ने पीड़िता के खिलाफ खोले राज, जानिए
राहुल ने कहा था, "आप नींबू उगाते हो, नारंगी उगाते हो, पाइनैपल उगाते हो। मैं चाहता हूं कि एक ऐसा दिन आए कि कोई लंदन में पाइनैपल जूस पिए और डिब्बे पर देखे मेड इन मणिपुर।" हालांकि इस मुद्दे को लेकर दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमले कर रही हैं।
लालू ने बीजेपी पर भी कटाक्ष किया है और कहा है कि बीजेपी के एक भी पोस्टर और एड में अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर नहीं है। मोदी जी पहले वाराणसी तो बचा लें, ये संप्रदायीकरण करना चाह रहे थे।
इससे पहले लालू ने रसोई गैस की कीमत बढ़ाने पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और मूल्य वृद्धि पर आपत्ति जताई थी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की जीत का दावा करते हुए और खुद को 'चुनाव का डॉक्टर' बताते हुए एक अन्य ट्वीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा, "मैं चुनाव का डॉक्टर हूं, भाजपा कम्पाउंडर और अमित शाह ड्रेसर हैं। ये सब आसाराम के चेले-चपाटी हैं। सपा गठबंधन बहुमत से जीत रहा है। गजब की लहर है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।