लालू पर छायी होली की मस्ती, गाया फाग तो झूम उठा माहौल
लालू का एक अनोखा अंदाज कल देखने को मिला जब एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लालू ने मंच पर माइक थामा और होली गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
पटना [जेएनएन]। बहुत कम लोगों को पता होगा कि राजनीति में माहिर लालू लोकगीत की भी अच्छी समझ रखते हैं। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में राजद अध्यक्ष लालू यादव ने जब माइक थामा और फाग गाना शुऱू किया तो पूरा माहौल खुशी में झूम उठा।
लालू पूरे होली के रंग में दिखे। दरअसल एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लालू को जब स्टेज से भोजपुरी सिंगर, एक्टर और सांसद मनोज तिवारी ने जब उनसे गाने के लिए आग्रह किया तो वे तुरंत उठकर स्टेज पर जा पहुंचे। यहां उन्होंने मनोज के साथ सुर से सुर भी मिलाया। कार्यक्रम में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: लालू ने पूछा -Pineapple को हिंदी में क्या कहते है, मित्रों? नरयल कहते हैं क्या
भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर शुक्रवार को होली का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।यहां सीएम नीतीश कुमार और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बीच गुफ्तगू चली तो राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पर होली का रंग चढ़ा।
.jpg)
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा: कॉपी व प्रश्न पत्र लेकर फिर भागा परीक्षार्थी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।