Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा-सासाराम रेलखंड का होगा दोहरीकरण

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Sep 2017 03:08 AM (IST)

    दो जिले को जोड़ने वाली 9

    आरा-सासाराम रेलखंड का होगा दोहरीकरण

    रोहतास। दो जिले को जोड़ने वाली 98 किलोमीटर लंबी आरा- सासाराम रेल लाइन पर ट्रेनों का चलना अब आसान हो जाएगा। इस रेलखंड को केंद्र सरकार ने विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण कराने का निर्णय लिया है। जिसके लिए राशि का भी प्रावधान कर दिया गया है। तीन अरब से भी अधिक की लागत से रेलखंड का दोहरीकरण किया जाएगा। जिससे इस रूट पर ट्रेनों का समय से परिचालन तो होगा ही, गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2007 में बिक्रमगंज से सासाराम तक का परिचालन हुआ था शुरू :

    इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 2009 में शुरू हुआ था। लोकसभा चुनाव से ऐन पहले तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने इसकी शुरुआत कराई थी। तब मंत्री ने मगध एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को इस रूट से चलाने की घोषणा की थी। उसके पहले 2007 में बिक्रमगंज से सासाराम तक का परिचालन शुरू हुआ था। आगे रेललाइन बनने के बाद 2008 में उसे पीरो तक विस्तारित किया गया। लेकिन परिचालन शुरू हुए आठ वर्ष बीतने के बाद भी लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन अबतक प्रारंभ नहीं हो सका है। जबकि कई बार गया-मुगलसराय रेलखंड पर रेल दुर्घटना होने के बाद यह रूट यात्रियों के लिए संकटमोचक साबित हुआ है।

    छह जोड़ी चलती है ट्रेनें :

    इस रेल लाइन पर वर्तमान में छह जोड़ी ट्रेनें चलती हैं। जिसमें एक जोड़ी ट्रेन पटना- भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस है। जबकि पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें है। इसमें से एक जोड़ी आरा-सासाराम के रास्ते वाराणसी व एक जोड़ी पटना-सासाराम के बीच चलती है, जबकि अन्य ट्रेनें आरा व सासाराम के बीच चलती है।

    सुविधाओं का है घोर अभाव :

    आठ वर्ष बाद भी इस खंड पर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हुई हो, लेकिन अभी भी रेल लाइन पर सुविधाओं का घोर अभाव है। कई अधिकृत स्टेशनों व हाल्टों पर यात्री शेड व पेयजल जैसी सुविधाएं नदारद है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शेड की समुचित व्यवस्था नहीं होने से यात्री खुले आसमान में खड़े हो ट्रेन के आने का इंतजार करते हैं। यहीं नहीं रेल पुलिस के लिए यह खंड आज तक अधिसूचित नहीं हो पाई है। जिस कारण नोखा, बिक्रमगंज, पीरो समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रेल थाना खोलने संबंधी रेल एसपी व जिला प्रशासन का प्रस्ताव सक्षम अधिकारियों के अनुमोदन के बावजूद राज्य सरकार के पास स्वीकृति के लिए लंबित है।

    स्वयंसेवी संस्थाओं ने की सुविधा बढ़ाने की मांग :

    सासाराम से खुलने वाली ट्रेनों में सुविधा को सुदृढ़ करने की मांग रोहतास चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुलिस पब्लिक हेल्प लाइन समेत यहां से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं ने सरकार, रेलमंत्री व रेलवे अधिकारियों से कई बार कर चुके हैं। पुलिस पब्लिक हेल्प लाइन के धनंजय खंडेलवाल, कुंडल ¨सह, श्याम सुंदर पासवान, जावेद अख्तर समेत अन्य ने डीआरएम को पत्र भेज सासाराम स्थित प्लेटफार्म संख्या पांच पर शेड, पेयजल समेत अन्य सुविधाओं को सृदृढ़ करने की मांग की है।

    कहते हैं अधिकारी :

    आरा-सासाराम रेलखंड के विद्युतीकरण के अलावा दोहरीकरण की योजना भी रेलवे द्वारा स्वीकृत की गई है। दोनों कार्य हो जाने के बाद इस खंड पर ट्रेनों के परिचालन में सुविधा होगी।

    उमेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक, सासाराम