Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चरित्र प्रमाणपत्र को एसपी कार्यालय पर रतजगा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Nov 2015 06:26 PM (IST)

    रोह्तास। सेना में बहाली को ले पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र के लिए एसपी कार्यालय के पास सैकड़ों युवक

    रोह्तास। सेना में बहाली को ले पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र के लिए एसपी कार्यालय के पास सैकड़ों युवक रतजगा कर रहे है। रात से ही आरटरपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने के लिए कतार लगनी शुरू हो जा रही है। बेरोजगार युवकों की लगातार बढ़ रही भीड़ के बाद भी काउंटरों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गुरुवार की रात से ही कतार में लगे बिक्रमगंज के अनुज कुमार, चेनारी के प्रेम राम, नौहट्टा के सुजीत कुमार, नटवार के ललन राम सहित अन्य ने बताया की यहां बीएमपी मैदान में अगले माह होने वाले सेना भर्ती में भाग लेना है। जिसमें पुलिस प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। अगर निर्धारित समय पर चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ तो वे बहाली प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित रह जाएंगे। चरित्र प्रमाण पत्र के लिए मची आपाधापी में कई युवकों ने कतार में आगे रहने के लिए काउंटर के पास ही बैठकर रात गुजारी।

    डीएसपी मुख्यालय जीतेंद्र पांडेय के अनुसार युवकों की भारी भीड़ के कारण आरटीपीएस काउंटर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रतिदिन लगभग 250-350 फार्म जमा लिया जा रहा है। अब तक 15 हजार से अधिक चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत किए जा चुके हैं। बताते चलें कि यहां बीएमपी मैदान में आगामी 8 दिसंबर से सेना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसमें रोहतास समेत जहानाबाद, गया, कैमूर, नालंदा, औरंगाबाद, अरवल, नवादा, जमुई, शेखपुरा व लखीसराय जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे।