सर्टिफिकेट पर निगरानी सख्त, डेड लाइन तय
रोहतास। शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के प्रमाण पत्रों की जांच को ले निगरानी विभाग ने सख्ती दिखा
रोहतास। शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के प्रमाण पत्रों की जांच को ले निगरानी विभाग ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। निगरानी इंस्पेक्टर अक्षय कुमार मिश्रा की उपस्थिति में डीपीओ स्थापना दिवेश चौधरी ने शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक कर शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को जमा नहीं करने पर नाराजगी जतायी। 39 कालम वाले प्रपत्र को 21 व बचे लाइब्रेरियन व शिक्षकों का फोल्डर 23 नवंबर तक हर हाल में जमा करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ ने कहा कि तय तिथि के बाद फोल्डर जमा नहीं करने वाले अधिकारियों व नियोजन इकाई पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिले के अधिकांश पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाई वर्ष 2002 से 2012 तक नियोजित शिक्षकों के आवेदन पत्र, प्रमाण पत्र व नियोजन से संबंधित अभिलेख को निर्देश के बाद भी अब तक शिक्षा विभाग को उपलब्ध नहीं करा सका है। जिससे प्रमाणपत्रों की जांच पूरी तरह से बाधित है। गत दिनों विभाग के प्रधान सचिव ने डीईओ- डीपीओ को हर हाल में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र व अन्य अभिलेख 23 नवंबर तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। बावजूद अबतक अधिकारी सुस्त हैं। बैठक में डीईओ- डीपीओ के अलावे सभी बीईओ शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।