सूर्य नमस्कार को एक साथ उठेंगे सैकड़ों हाथ
सासाराम, कार्यालय संवाददाता : स्वामी विवेकानंद के सार्धशति वर्ष के मौके पर भारतीय संस्कृति व परम्परा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से फजलगंज न्यू स्टेडियम में आगामी 18 फरवरी को सुबह नौ बजे से सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी को ले गुरुवार को स्वामी विवेकानंद सार्धशति समारोह समिति की बैठक की गई। बैठक में कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए 17 फरवरी को न्यू एरिया गायत्री मंदिर से मोटरसाइकिल जुलूस निकालने का निर्णय किया गया।
जिला संयोजक रविन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम पूरे देश में होना है। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जिले के कई वरीय पदाधिकारी व बिहार-झारखण्ड के क्षेत्र प्रचारक स्वांत रंजन भी शरीक होंगे। बैठक में आयोजन समिति के जिला संयोजक सह नगर पार्षद अतेन्द्र कुमार सिंह, राजेश्वर जी, गंगेश्वर तिवारी, डा. बुद्धनाथ प्रसाद, महेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, गिरिजेश पाण्डेय आदि शामिल थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।