भोजपुरी गानों में सीएम योगी 'लागी झटका जोर के...फुल एक्शन में बा योगी सरकार'
योगी आदित्यनाथ जबसे यूपी के सीएम बने हैं तब से उनसे संबंधित भोजपुरी गाने खूब चर्चित हो रहे हैं। एेसे गाने यू ट्यूब पर खूब देखे जा रहे हैं और शेयर किए जा रहे हैं।
पटना [जेएनएन]। योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से उन्हें लेकर कई भोजुपरी गाने बिहार में सबकी जुबान पर छाये हुए हैं। यूपी के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ के ये गाने तेजी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ के गाने यूट्यूब पर भी खूब सर्च किये जा रहे हैं।जनता इन गानों को बेहद पसंद कर रही है और ये गाने खूब शेयर भी किये जा रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में एंटी-रोमियो स्क्वैड का गठन करवाया। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लड़कियों के संग छेड़खानी पर रोकथाम के लिए इस दस्ते के गठन का वादा किया था।
'ताहे दिल से वेलकमबा जोगी आदितनाथ जी के यूपी के सीएम बन गईले, हो अच्छा भईले...' ये बोल हैं-भोजुपरी गीतकार गोविंद विद्यार्थी के उस एल्बम के जो इन दिनों पूर्वी यूपी में धूम मचाए हुए है। कई गीत उन्हें सीएम बनने की बधाई देने के लिए लिखे गए हैं तो कुछ गीतों को उनके द्वारा लिए गए फैसलों के लिए पिरोया गया है।सोशल मीडिया पर भी आदित्यनाथ से जुड़े ऐसे ही कुछ भोजपुरी गीत ट्रेंड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लगावेलू तू लिपिस्टक, गाने पर थिरके ऋतिक रोशन, वीडियो वायरल
योगी आदित्यनाथ द्वारा एंटी रोमियो स्कॉड की तैनाती पर भी एक संगीत वीडियो बनाया गया है जिसके बोल कहते हैं 'लागी झटका जोर के...फुल एक्शन में बा योगी सरकार' मीडिया में चर्चा तक तो ठीक था लेकिन जब लोकप्रिय मनोरंजन साधनों के तहत भी इस कदर चर्चा होने लगे, तो यकीनन योगी आदित्यनाथ के लिए जनता को निराश करने की कोई वजह नहीं दिखाई देती। योगी के एंटी-रोमियो के इस दस्ते को लेकर भी गाने है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।