लगावेलू तू लिपिस्टक, गाने पर थिरके ऋतिक रोशन, वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे भोजपुरी के एक फेमस गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। वैसे इस गाने को उनकी फिल्म कहो ना प्यार है, से लिया गया है।
पटना [जेएनएन]। इस वीडियो को फेसबुक पर अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। ऋतिक रोशन की पहली फिल्म तो याद ही होगी आपको - साल 2000 में आई थी 'कहो ना..प्यार है.' इस फिल्म में ऋतिक रोशन को देखकर हजारों युवा दर्शक उनके प्रशंसक बनने से खुद को रोक नहीं पाए थे।
फिल्म में जिन गानों पर वह थिरके हैं उन्हें अभी भी भुलाया नहीं जा सका है। बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि उस फिल्म को आए 17 साल हो चुके हैं लेकिन ऋतिक को इसी फिल्म के गानों के लिए बार बार याद किया जाता है। तो एक बार फिर फिल्म के एक डांसिंग सीक्वेंस को याद किया गया है लेकिन ज़रा अलग अंदाज़ में जिसे देखकर आप बस यही कहेंगे कि - यह क्या था..?
यह भी पढ़ें: इस राधे के प्यार में ये क्या करने लगे रवि किशन, आई 'हाथी मेरे साथी' की याद
दो मिनट से भी कम के इस मैशअप वीडियो में ऋतिक रोशन को एक लोकप्रिय भोजपुरी गीत पर झूमते देखा जा सकता है। गाने के बोल हैं- लगावेलू तू लिपिस्टिक, हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट, इस गाने पर रितिक रौशन को डांस करते देखकर आप भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं करेंगे, लेकि यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ये हैं भोजपुरी के पांच सुपर स्टार्स, जानिए एक फिल्म का कितना है चार्ज
31 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 33 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। फिल्म में यह डांस सीक्वेंस क्लायमेक्स से ठीक पहले आता है और इसे भोजपुरी गीत के साथ बहुत ही बारीकी के साथ मैच किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।