Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज चॉकलेट खाना मगर ध्यान से....

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 12:10 PM (IST)

    आज अप्रैल फूल डे है, यानि मूर्ख बनाने का दिन। सावधान रहिए आज के दिन, कोई चॉकोलेट दे तो ध्यान से खाएं, नहीं तो आज आपके साथ कुछ भी हो सकता है। कुछ भी....

    आज चॉकलेट खाना मगर ध्यान से....

    पटना [अक्षय पांडेय]। अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया... स्कूल हो या कॉलेज युवाओं के बीच अपने दोस्तों को पहली अप्रैल के दिन बेवकूफ बनाने के लिए अलग ही रोचकता रहती है। कोई स्कूल टीचर बनकर फोन पर परेशान करता है तो कोई पापा की आवाज बना डराता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार राजधानी के बाजार भी इसके लिए तैयार हैं, एक दूसरे को परेशान करने के लिए करेंट मारने व मिर्च वाली चॉकलेट बाजार में उपलब्ध हैं।

    मिर्च वाली चॉकलेट  

    इसका स्वाद शुरुआत में मीठा लगता है, मगर मजा तब आता है जब यह गले के नीचे उतरती है। मिर्च सा तीखा स्वाद जब गले में असर दिखाता है तब समझ आता है कि भाई हम तो बेवकूफ बन गए। 100 रुपये में मिलने वाली छह चॉकलेट युवाओं को काफी आकर्षित कर रही है।

    झटका देने वाली चॉकलेट

    अप्रैल फूल पर दूसरे को बेवकूफ बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए सबसे आसान तरीका है करेंट देने वाली चॉकलेट। इसमें स्लाइडर बॉक्स से चॉकलेट निकालने का निवेदन किया जाता है, जैसे ही चॉकलेट मे कोई हाथ लगाता है उसे करेंट सा झटका लगता है। 50 से लेकर 200 रुपये में मिलने वाली इस चॉकलेट की भी बाजार में काफी मांग है। 

    यह भी पढ़ें: आज से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए क्या-क्या हुए हैं बदलाव

    बाक्स में बंद हैे जोकर

    बेवकूफ बनाने का सबसे पुराना तरीका जोकर का मुक्का आज भी सबसे ज्यादा प्रचलित है। बॉक्स के अंदर बैठे जोकर का जैसे ही कवर हटाया जाता है यह मुक्के से चेहरे पर वार करता है। यह विभिन्न प्रारूपों में 100 से लेकर 400 रुपये तक में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: 13 बच्चों को लेकर थाने पहुंची दो पत्नियां, कहा- पति को कर लीजिए गिरफ्तार