13 बच्चों को लेकर थाने पहुंची दो पत्नियां, कहा- पति को कर लीजिए गिरफ्तार
एक शख्स की दो पत्नियां अपने तेरह बच्चों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर गुहार लगाने लगीं कि उनके पति को गिरफ्तार कर लिया जाए, क्योंकि उसने तीसरी शादी कर ली है।
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। जिले के मुशहरी थाने में गुरुवार को अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक शख्स की दो बीवियां अपने 13 बच्चों को लेकर थाने पहुंचीं और दोनों ने गुहार लगायी कि उनके पति ने अब तीसरी शादी कर ली है। दोनों महिलाएं के 13 बच्चे हैं जिन्हें लेकर वो फरियाद करने पहुंची थीं।
दोनों ने अपने पति की शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि वे मणिका विशुनपुर चांद गांव निवासी मो. गफ्फार की पत्नियां हैं। पहली पत्नी नजमा खातून को आठ बच्चे हैं। वहीं दूसरी पत्नी समिला खातून के पांच बच्चे हैं।
दोनों का आरोप है कि उनको अंधेरे में रखकर पति ने पांच दिन पूर्व तीसरी शादी कर ली है। इसके बाद वह दोनों पत्नियों को मारपीट कर घर से भगा रहा है। पति का कहना है कि दोनों अपने बच्चों को लेकर चली जाए। अब वह तीसरी पत्नी के साथ रहेगा।
नजमा व समिला ने पुलिस अधिकारियों से पति को गिरफ्तार करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पति थाने के समीप पीएचसी में तीसरी पत्नी का इलाज कराने आया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मो एकराम खान ने बताया कि आवेदन मिलने पर समुचित कारवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।