Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेेन हादसे के पीड़ितों से मिलने PMCH पहुंचे रामकृपाल यादव

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2016 03:45 PM (IST)

    नीमा हॉल्ट हादसे में पीएमसीएच में भर्ती घायलों से मिलने आज केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पीएमसीएच पहुंचे। वहां की कुव्यवस्था देखकर उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

    पटना [वेब डेस्क]। नीमा हॉल्ट ट्रेन हादसे में घायल लोगों का हालचाल जानने केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव आज सुबह पीएमसीएच पहुंचे। उन्होंने घायलों के इलाज में बरती जा रही लापरवाही और अस्पताल की कुव्यवस्था को देखकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आरोप लगाया कि हादसे में घायल मरीजों को देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं है। उनके इलाज में कोताही बरती जा रही। सरकार अपनी ही धुन में है। मरीजों को देखने का किसी के पास समय नहीं है।

    केंद्रीय मंत्री ने ट्रेन हादसे की जांच की मांग करते हुए कहा कि इस हादसे की पूरी जांच की जानी चाहिए और हादसे में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

    गुरुवार को पटना-गया रेलखंड के नीमा हॉल्ट के पास चलती पैसेंजर ट्रेन पर ओवरहेड तार के टूट कर गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पीएमसीएच अस्पातल में भर्ती कराया गया है।

    राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को चार चार लाख मुआवजा देने का एलान किया है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने इस संबंध में डीएम को निर्देश दियाा हैै।

    डीआरएम आर के झा ने हाादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा का निर्णय कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा।


    comedy show banner
    comedy show banner