Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने फ्रिज से निकाल पहले खाई मिठाई, फिर कर दी घर की सफाई

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 19 May 2017 10:10 PM (IST)

    पटना में चोरो ने घर में घुसकर पहले फ्रिज में रखी मिठायी खायी। उसके बाद घर के सारे सामान गायब कर दिये।

    चोरों ने फ्रिज से निकाल पहले खाई मिठाई, फिर कर दी घर की सफाई

    पटना [जेएनएन]। पटना के दानापुर इलाके में रूपसपुर थानान्तर्गत रंजन पथ स्थित एक रिटायर्ड बैंककर्मी के घर से बुधवार की देर रात चोरों ने पहले फ्रिज से निकाल भरपेट मिठाई खाई, फिर घर से नगदी समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडि़त शंकर भट्टाचार्य ने बताया कि वे कमरे में सो रहे थे। सुबह कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाकर पड़ोसियों की मदद से किसी तरह खुलवाया। बगल के कमरे में अलमारी और बक्से में रखा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी में रखे 25 हजार नगद और करीब 40 हजार के सोने और चांदी के सिक्के उड़ा लिए।

    उन्होंने बताया कि चोर खिड़की का ग्रिल तोड़ घर में घुसे थे और पहले एक कमरे में सो रहे हमलोगों को बाहर से बंद कर दिया। फिर फ्रीज में रखी मिठाई खाई और पानी पीया और उसके बाद दूसरे कमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़ नगदी और अन्य सामान चुरा लिए।

    यह भी पढ़ें: आरोपी ने कहा- हजारों महिलाओं से संबंध हैं तो क्या सबसे शादी कर लूं?

    पीडि़त ने बताया कि घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने आकर छानबीन की। प्रभारी थानाध्यक्ष केशव नंदन ने मामले की जानकारी होने से इन्कार किया है।

    यह भी पढ़ें: बिहार के छात्र ने बनाया ऑटो इंजन से चलने वाला विमान!