तेजस्वी का ट्वीट- बीजेपी गुंडागर्दी करती है और बदनाम महागठबंधन होता है
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में गुंडागर्दी बीजेपी करती है और बदनामी महागठबंधन की होती है।
पटना [जेएनएन]। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी गुंडों की पार्टी है और बिहार में गुंडागर्दी वो करती है और बदनामी महागठबंधन और बिहार का होता है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बेशर्म, बेज़मीर...जंगलराज कौन ला रहा है?
वहीं तेजस्वी ने गुजरात के अमरेली में पशुओं के गोबर करने की भी सीमा निर्धारित करने के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि "नोटबन्दी" की तर्ज पर गुजरात में अब "गोबरबन्दी".."साँसबंदी" अभी बाकी है दोस्त..।
दरअसल अमरेली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत आदेश दिया है कि सड़क पर कोई भी जानवर अब 3 किलो से ज्यादा गोबर नहीं कर सकता है। छोटे जानवरों के लिए यह लिमिट 1 किलो तय की गई है।
पढ़ें - यूपी चुनाव में मुलायम के समर्थन में लालू संग करूंगा प्रचारः तेजस्वी
असल में अमरेली से कांग्रेस परेशभाई धानाणी ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध करने का ये नया तरीका खोज निकाला है। उनका कहना है कि अगर नोटबंदी से कालाधन बाहर आ जाएगा, तो गोबरबंदी से स्वच्छता क्यों नहीं आ सकती?
पढ़ें - उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूछा- पीएम बताएं कहां है कैशलेस व्यवस्था?
उन्होंने मुताबिक मोदी सरकार के अभियान के तहत स्वच्छता की खातिर यह सख्त फैसला है। ये उनकी पीएम का सपना साकार करने की कोशिश है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।