तेजस्वी ने ये क्या कह डाला? मेंटली रिटायर्ड हो चुके हैं सुशील मोदी जी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का गुस्सा चरम पर था, उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी को मेंटली रिटायर्ड करार देते हुए कहा कि वे बचकाना और फरेबी बातें करते रहते हैं।
पटना [जेएनएन]। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर बुरी तरह भड़क गए और कहा कि विकास के कार्यों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। तेजस्वी ने सुमो को मेंटली रिटायर्ड बताते हुए कहा है कि राज्यसभा सदस्य नहीं बनाए जाने के गम में सुमो बचकाना एवं फरेबी बातें कर रहे हैं।
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने सुमो को अफवाह मियां बताया और कहा कि वह केंद्र के साथ राज्य के संबंधों को बिगाडऩा चाह रहे हैं।
तेजस्वी उस बयान से बुरी तरह खफा हैं जिसमें सुमो ने पथ निर्माण विभाग की योजनाओं के लिए केंद्र सरकार को क्रेडिट दिया है। दरअसल बिहार सरकार एशियन डेवलपमेंट बैंक से सूबे में 650 किमी सड़कों का कॉरिडोर बनाने के लिए करार की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है।
कालाधन पर नीतीश के साथ आए तेजस्वी, कहा-बेनामी संपत्ति पर लगाम जरुरी
इसकी 70 फीसद राशि एडीबी से लोन के रूप में एवं 30 फीसद राज्य सरकार अपने संसाधनों से जुटाएगी। बाद में लोन बिहार को ही चुकता करना है।
लालू और तेजस्वी ने कहा, जो हैं नोटबंदी के साथ वो रहें, एक दिन वापस आएंगे
मगर सुशील मोदी का कहना है कि सब केंद्र सरकार देगी। तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी इसे केंद्र की मदद बता रहे हैं। उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। केंद्र कोई अहसान नहीं कर रहा। यह लोन लेने की प्रक्रिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।