लालू पर सुशील मोदी ने लगाया घाेटाला का आरोप, तेजस्वी बोले- पछताएंगे
सुशील मोदी द्वारा लालू प्रसाद पर लगाए गए मिट्टी घोटाला के आरोप को लालू के बेटे व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नकारा है। तेजस्वी ने कहा है कि सुशील मोदी अफवाह फैलाते रहते हैं।
पटना [जेएनएन]। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर लगाए गए 750 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप पर लालू के बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पलटवार किया है। तेजस्वी ने सुशील मोदी को 'अफवाह मियां' बताते हुए कहा है कि वे हमेशा लालू जी को फंसाने की साजिश करते रहते हैं। तेजस्वी ने पूरे मामले को झूठा बताया और कहा कि जांच के बाद सच सामने आ जाएगा।
ट्वीट के जरिए तेजस्वी ने सुशील कुमार के आरोपों को तूल देने वाले मीडिया पर भी हमला बोला है। तेजस्वी ने कुछ मीडिया घराने को भाजपा समर्थित बताते हुए लिखा है कि दूसरे दलों पर लगाए गए झूठे आरोपों पर भी ढोल पीटा जाता है। भाजपा से जुड़े मामलों में मीडिया चुप्पी साध लेता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली एमसीडी चुनाव में अब नीतीश से दोस्ती निभाएंगे लालू
तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि सुशील मोदी की भाजपा में पूछ नहीं रही, इसलिए वे निगेटिव राजनीति कर रहे हैं। बेवजह लालू प्रसाद के पीछे पड़े हैं। तेजस्वी ने यह भी कहा कि आने वाले समय में सुशील मोदी पछताएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।