दिल्ली एमसीडी चुनाव में अब नीतीश से दोस्ती निभाएंगे लालू
दिल्ली महानगरपालिका चुनाव के लिए अब राजद और जदयू ने एक -दूसरे से दोस्ती निभाने का फैसला किया है और अपने-अपने प्रत्याशियों की संख्या सीमित कर दी है।
पटना [अरविंद शर्मा]। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बीच बात-मुलाकात का असर तेजी से वायरल हुआ। राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने के दोनों नेताओं के इरादे के बाद राजद नेताओं ने बैठक करके दिल्ली महानगरपालिका चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या सीमित कर दी।
राजद सिर्फ उन्हीं सीटों पर गंभीरता से लड़ेगा जहां उसकी पकड़ मजबूत है। इस कवायद में 60 सीटों की तैयारी घटकर 15 सीटों पर आ गई है। जदयू सौ सीटों पर मजबूती से खड़ा है।
दिल्ली महानगपालिका चुनाव में अलग-अलग तैयारियों के बीच पटना में महागठबंधन के दोनों शीर्ष नेताओं की दो दिन पहले मुलाकात हुई थी, जिसमें भाजपा के खिलाफ पूरे देश में मजबूत विकल्प खड़ा करने पर बातें हुई थीं।
दोनों नेता इस बात से सहमत थे कि देशहित में धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट करना जरूरी है। बुधवार को इसी तर्ज पर दिल्ली में राजद के पदाधिकारियों ने बैठक करके सिर्फ मजबूत आधार वाली 15 सीटों पर प्रत्याशी बरकरार रखने का फैसला किया। इनमें तीन सीट ओखला विधानसभा क्षेत्र में आती हैं। 2009 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राजद की जीत हुई थी।
बहरहाल, जदयू के मजबूत आधार वाली अधिकांश सीटों से राजद ने अपना प्रत्याशी वापस लेने का फैसला किया है। इसके बावजूद ओखला की तीन सीटों समेत कुछ अन्य सीटों पर दोनों दलों के प्रत्याशियों में संघर्ष की स्थिति हो सकती है। इसकी वजह है कि कुछ सीटों पर राजद के दिल्ली प्रदेश पदाधिकारी भी मैदान में हैं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व उनकी दावेदारी को खारिज करने की स्थिति में नहीं है।
इसी तरह कांग्रेस की दिल्ली में 15 वर्षों तक लगातार सरकार रही है। उसका अपना मजबूत संगठन है। अपने लोग हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि एमसीडी चुनाव से राजनीतिक एकजुटता का कोई संबंध नहीं है। सीएम के बयान के बावजूद राजद एवं जदयू की चुनावी गतिविधियों को बिहार में महागठबंधन की एकता से जोड़कर देखा जा रहा है।
तेजस्वी 18-19 को करेंगे प्रचार
एमसीडी चुनाव में अपने दल के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 18 एवं 19 अप्रैल को दिल्ली में रहेंगे। दो-तीन दिनों में उनका कार्यक्रम फाइनल हो जाएगा। दिल्ली में 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं। पूर्वांचल के करीब 40 लाख लोग दिल्ली में रहते हैं। तेजस्वी का कार्यक्रम वैसे इलाकों में होगा, जहां बिहारियों की बहुलता है।
यह भी पढ़ें: MCD ELECTION: नीतीश ने संभाली जदयू की कमान, दिल्ली में रोड शो कल
कहा-राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने
दिल्ली महानगरपालिका चुनाव में पहले हमारी तैयारी 60 सीटों पर थी, किंतु धर्मनिरपेक्ष दलों की संभावनाओं का ख्याल करते हुए हमने सिर्फ उन्हीं सीटों पर अपना उम्मीदवार बरकरार रखा है, जहां हमारी पकड़ मजबूत है। लालू प्रसाद का स्पष्ट निर्देश है कि राजद सेक्यूलर ताकतों को कमजोर नहीं करेगा।
-कमर आलम, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, राजद
यह भी पढ़ें: बोर्ड के पोर्टल में थी गड़बड़ी, अब कल से कीजिए TET के लिए अॉनलाइन आवेदन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।