MCD ELECTION: नीतीश ने संभाली जदयू की कमान, दिल्ली में रोड शो आज
दिल्ली के एमसीडी चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी की कमान संभाल ली है। वे अगले दो दिनों तक दिल्ली में रहकर रोड शो व रैलियां करेंगे।
पटना [राज्य ब्यूरो]। जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली नगरपालिका (एमसीडी) चुनाव की कमान शनिवार से संभाल लेंगे। इस सिलसिले में वे दो दिनों तक दिल्ली में रहकर अलग-अलग स्थानों पर जदयू के दो रोड शो में शिरकत करेंगे। उनकी दो बड़ी रैलियां भी प्रस्तावित हैं।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिल्ली प्रदेश के प्रभारी संजय झा ने बताया कि 8 अप्रैल को नई दिल्ली के बुरारी इलाके में मुख्यमंत्री का पहला रोड शो एवं जनसभा है। दूसरे दिन रविवार को वे बदरपुर इलाके में रोड शो व जनसभा करेंगे। दोनों रोड शो करीब दो किलोमीटर के दायरे में होने हैं।
यह भी पढ़ें: PM मोदी पर तेजस्वी ने किया ट्वीट, लोगों ने कुछ यूं जवाब दिया, जानिए
पहले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 9 अप्रैल को प्रस्तावित था, जिसे एक दिन पहले करते हुए 8 अप्रैल से कर दिया गया है। अब नीतीश दिल्ली में दो दिन रहकर अपने दल के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। जदयू ने 23 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए सौ प्रत्याशियों को उतारा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।